उदयपुर। ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक मां-बेटी के खिलाफ आपसी विवाद में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार ढ़ेलाणा निवासी हीरालाल मीणा ने गांव की ही एक महिला मीरकी मीणा और इसकी पुत्री आशा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसका दोनों से पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते दोनों ने उसे रास्ते में रोककर उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।