उदयपुर रेल्वे स्टेशन की सैकण्ड एन्ट्री का लोकार्पण एवं सुविधाओं का शुभारंभ
उदयपुर। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि राजस्थान मेंं रेल सेवाओं के विकास तथा रेल सुविधाओं के विस्तार का कार्य प्राथमिकता पर है तथा इसके लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किए जाने के साथ ही रेल यात्रियों की सुविधाओें के विस्तार और स्टेशन विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैैं।
रेल राज्यमंत्री ने गुरुवार शाम उदयपुर रेल्वे स्टेशन की सैकण्ड एन्ट्री के लोकार्पण तथा रेल सुविधाओं के शुभारंभ समारोह में यह बात कही। रेल राज्य मंत्री सिन्हा ने गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमन्द सांसद हरिओसिंह राठौड़, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी, रेल्वे अधिकारियों अनिल सिंघल, पुनीत चावला, दिनेश शुक्ला आदि की मौजूदगी में लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर द्वितीय एन्ट्री का लोकार्पण किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार कार्य संस्कृति में विश्वास रखती है और यही कारण है कि देश में रेल सेवाओं के मामले में बदलाव नज़र आ रहा है। भारतीय रेल को चुनौतियों से बाहर निकालने के हरसंभव प्रयास जारी हैं। उदयपुर एवं राजस्थान में रेल सुविधाओं पर प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है। रेल राज्यमंत्री ने उदयपुर रेल्वे स्टेशन के विकास में सहभागिता के लिए जन प्रतिनिधियों का आभार जताया।
उन्होंने स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट, विद्युतीकरण आदि कार्यों की प्रगति के साथ ही देश में रेल विकास की जानकारी दी और बताया कि उदयपुर से हरिद्वार तक रेल के प्रस्ताव मण्डल कार्यालय की ओर से बोर्ड को भिजवाए गए हैं। इसके लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उदयपुर अंचल के रेल यात्रियों के लिए विभिन्न मार्गों पर यात्रा, स्टेशन पर सुविधाओं आदि के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने उदयपुर अंचल मेंं रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए बजट में 650 करोड़ से अधिक की राशि का आवंटन करने के लिए रेल मंत्री का आभार जताया। गृहमंत्री ने कहा कि उदयपुर-हिम्मतनगर-अहमदाबाद के लिए पर्याप्त बजट प्राप्त होने से हाल के दो वर्ष काम में गति आयी है। यह रेल लाईन पर्यटन केन्द्र उदयपुर के लिए अहम् है। इससे पर्यटन विकास की रफ्तार तीव्रतर होगी। इसके साथ ही उदयपुर रेल्वे स्टेशन के विकास और यात्री सुविधाओं की दृष्टि से बेहतर काम हुए हैं। उन्होंने उदयपुर को दक्षिण से मिलाने के लिए चित्तौड़-रतलाम से जोड़ने, वैष्णोदवी एवं हरिद्वार तक के लिए रेल सेवाएं मुहैया कराने तथा पुरानी टनल को हेरिटेज लुक देकर उसके पर्यटन विकास आदि की आवश्यकता जताई। गृहमंत्री ने कहा कि रेल्वे स्टेशन में प्रवेश के लिए द्वितीय द्वार व यहीं पर यात्रियों के लिए टिकट आदि सुविधाओं के मुहैया होने से उदयपुर की आधी आबादी को लाभ मिला है तथा इससे समय, ईंधन एवं धन की जो बचत हुई है उसका आकलन किया जाए तो यह सालाना पांच लाख रुपए बैठती है।
गृह मंत्री ने उदयपुर के रेल्वे स्टेशन को समय की पाबंदी, साफ-सफाई एवं सुविधाओं आदि सभी दृष्टि से देश का नम्बर वन रेल्वे स्टेशन बनाने के लिए सभी से भागीदारी का आह्वान किया। डूंगरपुर-रतलाम रेल्वे लाईन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब इसे गति मिलेगी। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने उदयपुर-अहमदाबाद ब्रोडगेज का कार्य तीव्र गति से चलाकर सन् 2018 तक पूर्ण कर लिए जाने, पूजा एक्सप्रेस के जरिये उदयपुर से वैष्णो देवी यात्रा तथा हरिद्वार तक रेल सेवाओं पर जोर दिया। मीणा ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाईन का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराने की जरूरत बताई।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने रेल्वे विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस दिशा में व्यापक काम हो रहे हैं और पर्याप्त बजट का आवंटन हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र में रेल्वे सुविधाओं के विकास की जानकारी दी और रेल्वे का जोन डीआरएम आफिस स्थापित करने का आग्रह दोहराया। राजसमंद सांसद हरिओमसिंह राठौड़ ने मेवाड़ क्षेत्र में अब रेल क्षेत्र के तीव्र विकास पर जोर दिया।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार रेल्वे लाईन से संबंधित लोकोपयोगी संरचनाओं के निर्माण तथा उदयपुर को रेल्वे का जोन मुख्यालय बनाने का आग्रह किया। नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने स्मार्ट सिटी के अनुरूप उदयपुर विकास की गतिविधियों की जानकारी दी। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबन्धक अनिल सिंघल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उदयपुर अंचल में रेल सुविधाओं की जानकारी दी और सैकण्ड एन्ट्री के लिए जन प्रतिनिधियों की भागीदारी के प्रति आभार जताया। आरंभ में महाप्रबन्धक अनिल सिंघल, डीआरएम पुनीत चावला, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिनेश शुक्ला आदि अधिकारियों ने रेल राज्यमंत्री, गृह मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा अंत में स्मृति चिह्न प्रदान किए। रेलवे के डीआरएम पुनीत चावला ने आभार प्रदर्शन किया। समारोह में संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता सहित रेल्वे एवं जिला प्रशासन के अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इससे पूर्व रेल राज्यमंत्री ने रेल्वे स्टेशन का अवलोकन किया और रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने रेल्वे स्टेशन पर की गई उम्दा पेंटिंग्स की सराहना की। रेल राज्यमंत्री ने रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में पौधरोपण भी किया।