मुंबई में काम करता था युवक
उदयपुर। जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में मुम्बई से आए एक युवक के लदानी में अपनी परिचित महिला के वहां पर रूकने के दौरान तबीयत खराब होने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चित्तौड़ चिकित्सालय में हंगामा खड़ा कर दिया और जमकर आरोप लगाए। पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिस के अनुसार रतनलाल (35) पुत्र लक्ष्मण लौहार निवासी बरोडिय़ा चंदेरिया जो मुम्बई में रहकर काम करता था। यह गुरूवार को फतहनगर में उतरा था और अपनी एक परिचित महिला राजू देवी जिसका ससुराल बरोडिया में था और लदानी अपने पीहर में रह रही थी उसे फोन किया। महिला आई और युवक साथ चला गया था। कुछ देर बाद युवक ने तबीयत खराब होने के बारे में कहा तो महिला ने परिजनों के साथ इस युवक को स्थानीय चिकित्सालय में लेकर गई। जहां से उदयपुर जाने के लिए कहा तो महिला उसे चित्तौड़ लेकर चली गई। जहां पर इस युवक की मौत हो गई। सूचना पर मृतक के सैंकड़ों की संख्या में परिजन और समाज के लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जमकर हंगामा किया और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस जाब्ते ने समझाईश की ओर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन माने। चित्तौड़ पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच फतहनगर थाना पुलिस के सुपुर्द की है।