उदयपुर। स्मार्ट सिटी की परियोजना तभी सफल हो सकती है जब यहाँ के निवासी भी स्मार्ट हों। यह बात धर्मवीर सिंह समाजसेवी एवं जनरल मैनेजर (राजस्थान) बैंक ऑफ़ इंडिया ने जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में कही।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा उदयपुर के एक चौराहे पर हेलमेटधारी वाहन चालकों की गिनती की गयी तो 50 में से केवल 8 व्यक्तियों ने हेलमेट पहना हुआ था। अध्यक्ष कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि अधिकतर व्यक्ति बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चलाते हैं। बिना देखे सड़क पार कर लेते हैं और गाड़ी चलाते हुए एकदम से रोक देते हैं, आदि कृत्य दुर्घटना के महत्वपूर्ण कारण हैं। सर्वप्रथम ट्रेफिक बोध की दृष्टि से स्मार्ट होना आवश्यक है। धर्मवीर सिंह शेखावत का शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. हेमशंकर दाधीच, सहायक कुल सचिव, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. युवराज सिंह, चंद्रेश छतलानी, अश्विनी बग्गा आदि भी मौजूद थे।