जैन सोश्यल ग्रुप ‘समता‘ का शपथ ग्रहण
उदयपुर। समाज के सभी परिवार समता भाव को अपनाकर नवीन समाज का निर्माण करें व प्रेम, स्नेह, समता एवं समरसता का वातावरण निर्मित करें। ये विचार जेएसजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज संघवी ने नगर निगम के नवीन सभागार में व्यक्त किये। उन्होंरने रविवार को नवगठित जेएसजी समता की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
श्री संघवी ने नवनिर्वाचित कार्यकारीणी को शपथ दिलाई एवं प्रेरित किया कि समाज एवं देश में सामाजिक सरोकार के कार्यो को प्राथमिकता दें। समारोह का प्रारम्भ डॉ. राजकुमारी कोठारी एवं अन्य सदस्याओं ने मंगलाचरण से किया। सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। स्वागत उद्बोधन ग्रुप अध्यक्ष कमल कोठारी ने दिया। संयोजकीय व्यक्तव्य डॉ. सुभाष कोठारी ने प्रदान किया। आभार सचिव राकेश नन्दावत ने व्यक्त किया।
मूख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी निर्मल पामेचा ने कहा कि ‘क्वालिटी एजूकेशन‘ हेतु एक जैन यूनिवर्सिटी की आवष्यकता है जहां विद्यार्थीयों का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक पाठ्यक्रम भी सम्मिलित हो, जहां शिक्षित वर्ग का निर्माण हो। शपथ ग्रहण समारोह में किरण जैन एवं पंकज संघवी ने जैन सोश्यजल ग्रुप ‘समता‘ के वर्ष 2016-17 के पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में अध्यक्ष कमल कोठारी, उपाध्यक्ष अरूण माण्डोत, सचिव राकेश नन्दावत, सहसचिव राजेश नाहर, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र वया, संगठन मंत्री पुष्पेन्द्र परमार, सांस्कृतिक मंत्री पुष्पा मारू, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुभाष कोठारी, लोकेन्द्र कोठारी, रंजना मेहता, गणपत मादरेचा, सुनील बड़ाला, संजीव वर्डीया, नरेन्द्र बोर्दीया एवं विशाल मारू शामिल हैं। सदस्यों की टेलीफोन डायरेक्ट्री का विमोचन सूर्यप्रकाश छाबड़ा ने किया। समारोह संचालन अनुपमा लोढ़ा ने किया। समारोह में 13 ग्रुपों के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।