उदयपुर। हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड के केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ द्वारा यशद भवन में मजदूरों के मसीहा एवं विख्यात् श्रमिक नेता स्व. बी. चौधरी की 21 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रमिक संघ के एमके लोढ़ा एवं एमके दीक्षित ने कहा कि स्व. बी. चौधरी ने अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों के लिए समर्पित कर दिया और उन्होंने बताया कि स्व. श्री चौधरी हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ही नहीं वरन् सम्पूर्ण राजस्थान एवं इस क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के विकास में अग्रणी रहे और उन्होंने श्रमिक हितों के लिए जीवनपर्यन्त कार्य किया एवं प्रतिभागी प्रबन्धन की एक अनूठी मिसाल कायम की है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता और आज भी स्व. बी. चौधरी के मार्गदर्शन, श्रमदर्शन, औद्योगिक संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। स्व. बी. चौधरी ने मजदूर हितों की रक्षा के अलावा क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी किये जिसमें अस्पताल एवं बधिर विद्यालय आदि के उत्थान में तन, मन, एवं धन से सहयोग प्रदान किया। गोष्ठी में उनके किये कार्यों की सराहना की गई तथा उपरोक्त परम्परा को जारी रखने का सर्वसम्मति से आह्वान किया।
हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रेसीडेन्ट-ग्लोबल जिंक बिजनेस अखिलेश जोशी, सह-उपाध्यक्ष (एचआर) संजय शर्मा, कम्पनी सचिव आर. पण्डवाल ने श्रमिक नेता स्व. बी. चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के पदाधिकारी सर्वश्री एमके लोढ़ा, एमके दीक्षित, दिलीप शर्मा, पंकज कुमार शर्मा कार्यरत एवं सेवानिवृत्त पूर्व कर्मचारी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये ।