उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा 8 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर निखार के दूसरे दिन डांस, एरोबिक्स, जुम्बा विभिन्न बीमारियों में घरेलू उपचार एवं आम व्यंजन कार्यशालाएं हुई।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि प्रारम्भ में शिविरार्थियों को नवकार मंत्र के वर्ण, अक्षर, पद, गुण आदि का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात डांस, कॉरियोग्राफर प्रियांशु एवं राहुल ने राजस्थानी ढोल डांस का प्रशिक्षण दिया और रणजीत सोलंकी एवं अर्पित चौधरी ने एरोबिक्स जुम्बा का प्रशिक्षण दिया। योग एवं डाइट विशेषज्ञ गुनीत मोंगा ने अस्थमा, साइनस, घुटने का दर्द, माइग्रेन, डार्क सर्कल, हाई एवं लो ब्लड प्रेशर आदि बिमारियों के लिए घरेलु उपचार सिखाए।
महामंत्री प्रमिला दलाल ने बताया कि आम व्यंजन कार्यशाला में कुकिंग विशेषज्ञ निर्मला सोनी ने आम पुडिंग, आम आईस्क्रीम, आम कलाकंद, आम संदेश, आम मफीन, आम पनीर रोल बनाना सिखाया। शिविर में 200 महिलाएं एवं युवतियां भाग ले रही है। मंगलाचरण सविता पगारिया, मीना पगारिया, लीला देरासरिया, मंजू मेहता आदि ने किया। कार्यशाला संयोजिका मंजू फत्तावत, सरोज जैन थी।