उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे पर बुधवार सुबह एक दूध से भरे टैंकर और एक कंटेनर के बीच जोरदार भिड़न्त हो गई। भिड़न्त के बाद दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर प्रतापनगर चौराहे पर स्थित एक पुराने पोस्ट ऑफिस में घुस गया और इसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से एक दूध से भरा टैंकर दिल्ली की ओर जा रहा था। एक कंटेनर तेज गति में सुखेर की ओर ओर से आ रहा था और प्रतापनगर चौराहे पर सुबह बेरिकेट्स हटाने के कारण कंटेनर चालक तेजी से बाईपास की ओर जाने लगा। इसी दौरान भिड़न्त हो गई। टैंकर चौराहे पर ही स्थित एक बंद पड़े पोस्ट ऑफिस के कार्यालय में घुस गया। इसकी चपेट में आने से एक मजदूर कालूलाल मीणा की मौत हो गई। मौके पर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह भाटी पहुंचे और मौके पर दो क्रेनों को बुलाया। पुलिस ने पुराने पोस्ट ऑफिस कार्यालय में घुसे दूध के टैंकर को करीब क्रेनों के सहायता से बाहर निकाला और जिसमें करीब सुबह आठ बज गए। इसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा किया। पुलिस ने डेयरी कंपनी को सूचित कर दिया।