शामिल होगी विभिन्न समाज संगठनों की मनमोहक झाकियां
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा नगर निगम के साझे में 7 जून को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती समारोह की तैयारी बैठक शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में हुई। मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमावत, महेन्द्रनाथ चौहान थे। अध्यक्षता प्रेमसिंह मदारा ने की।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जगन्नाथ खटीक, प्यारा मोहम्मद व राजेन्द्र सेन थे। समारोह संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि तैयारी हेतु मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की युवा टीम का गठन किया गया है जो जिले के आसपास के गांव गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आमजन को प्रताप जयन्ती समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रण देगी। महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि 7 जून को प्रताप जयन्ती पर विभिन्न समाज एवं संगठनों की मनमोहक झांकियां शामिल होंगी जिनमें पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, हनुमान जी, महाराणा प्रताप, राणा पूंजा भील, मां पन्नाधाय, महाराणा उदयसिंह, झाला मान, हकीम खान सूरी, भगवान जगन्नाथ जी, ओम बन्ना, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक समाज शामि हैं। संचालन कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया जबकि धन्यवाद उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा ने दिया।
स्टीकर का विमोचन : अतिथियों ने विरेन्द्र सिंह बोहेडा द्वारा तैयार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के स्टीकर का विमोचन किया।