उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं श्याम भक्त मण्डल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार सुबह 8.30 से दोपहर 3.30 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जॉच षिविर का आयोजन चित्रकूट नगर स्थित मार्बल भवन में किया गया।
शिविर में पीएमसीएच के फिजिशियन डॉ. केआर शर्मा, डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. वशिष्ठ, डॉ महेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, आर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ आरएन लड्ढा, शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ दिनेष रजवानिया एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ नीलेष भानावत ने 232 मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर प्रभारी डॉ. एसएस गुप्ता ने बताया कि इस अवसर 45 औद्योगिक मजदूरों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए एवं मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए हैल्थ ऐजुकेषन वीडियो भी दिखाया गया। षिविर के दौरान मरीजों की ईसीजी, हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जॉचे की गई साथ ही दवाईयॉ भी निःषुल्क दी गई।