उदयपुर। भीण्डर पुलिस ने कस्बे में छापा मारकर एक मकान में से अवैध रूप से सट्टा लगाने में तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए 19 मोबाइल, 8 केलकुलेटर, 25 बण्डल पर्चियों और कागजों और करीब 55 लाख रूपए का हिसाब बरामद किया है।
पुलिस ने सूचना के आधार भीण्डर में सदर बाजार में भगवतीलाल सोनी के मकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान तलघर में तीन आरोपी बैठे थे। वहां 19 मोबाइल रखे थे। साथ ही पास में केलकुलेटर के साथ-साथ 25 पर्चियों के बण्डलों में हिसाब किताब लिखा था। पुलिस ने मौके से सामान जब्त कर थाने पर लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने नाम दिलीप पुत्र भगवतीलाल सोनी, महेश पुत्र भगवतीलाल सोनी और प्रभुलाल पुत्र जगदीश वैरागी निवासी भीण्डर होना बताया। बरामद पर्चियों में करीब 55 लाख रूपए का हिसाब लिखा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से सट्टा लगाना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उनके पास फोन आता था और इस फोन के आधार वे विभिन्न सट्टा कंपनियों पर अंकों के आधार पर सट्टा लगाते थे। इसके बाद जो लोग जीत जाते थे, उन्हें पैसा दे देते थे और जो हार जाते थे, उनसे पैसा ले लेते थे। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।