श्री महावीर युवा मंच संस्थान का ग्रीष्मकालीन शिविर
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से विज्ञान समिति में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर निखार में सोमवार को नाड़ी शास्त्र विशेषज्ञ रेखा सोनी ने इसके माध्यम से अपने शरीर की बीमारियों की जानकारी एवं बचाव के उपाय बताए।
संस्थान संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शिविरार्थियों को मांगलिक, गुरुवंदन, का प्रशिक्षण दिया गया। रेखा सोनी ने नाड़ी शास्त्र पद्धति कार्यशाला में बताया कि शरीर की वात, पित्त, कफ को जान सकते हैं एवं हर प्रकृति के व्यक्ति की शारीरिक बनावट, उर्जा एवं बीमारियां क्या होती हैं और कैसे इनका उपचार किया जा सकता है।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि केक पर हुई कार्यशाला में केक विशेषज्ञ प्रिया छाबड़ा ने कोकोनट केक, मार्बल केक, चॉकलेट केक, केक आइसिंग का प्रशिक्षण दिया। डांस कोरियोग्राफर फिरोज खान एवं प्रियांशु ने पार्टी डांस तथा रणजीत सोलंकी ने जुम्बा, एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया। धन्यवाद आशा कोठारी ने दिया। संयोजक सुमन डामर ने बताया कि मंगलवार को आकस्मिक दुर्घटना में फर्स्ट एड कार्यशाला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।