प्रताप के प्रमुख सहयोगी झाला मान को किया नमन
उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती पर नगर निगम तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आलोक संस्थान की ओर से सेक्टर 11 स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन के साथ वीर प्रताप की महाआरती की गई।
आलोक संस्थान एवं आलोक इन्टरेक्ट क्लब के तत्वावधान में महाराणा प्रताप के आदमकद की महाआरती की गई। निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इससे पूर्व प्रताप की लघु रथयात्रा को श्रीराम मंदिर तक लाया गया तथा सभी अतिथियेां ने उनका दुग्धाभिषेक किया। हल्दीघाटी प्राचीन शस्त्रों का पूजन किया गया। मुख्य अतिथि संस्थापक डॉ. श्यामलाल कुमावत थे तथा अध्यक्षता तेजसिंह बांसी ने की। समारोह में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के प्रेम सिंह शक्तावत, सहसंयोजक दिलीपसिंह बांसी, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, कमलेन्द्र सिंह राठौड़, कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, भुपेन्द्र सिंह भाटी, कृष्णकांत कुमावत उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत विकास परिषद्, मेवाडी युवा परिषद, बजरंग सेना, रथयात्रा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिविर में 101 यूनिट रक्तदान:- महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि लोक मित्र ब्लड बैंक व थेलीसिमिया रिसर्च सेंटर पर आयोजित शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया। संभागीय अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि इस अवसर पर हीरालाल साहु, मांगीलाल सुथार, प्रदीप खटीक, विनोदा प्रजापत, रणजीत सिंह, सोमेश, सांवरिया सहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तथा रक्तदाताओं का एक वर्ष का बीमा भी कराया गया।
युवा क्रांति संगठन की ओर से बुधवार नगर निगम प्रांगण स्थित महाराणा प्रताप की मुर्ति का दुग्धाभिषेक एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। अध्यक्ष विजय सिंह बल्ला ने बताया कि समारेाह में युवा क्रांति के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पहल संस्थान की ओर से मोती मंगरी स्मारक पर स्थापित प्रताप के प्रमुख सहयोगी झालामान का पूजन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थापक ज्योत्सना झाला ने बताया कि मुख्य अतिथि भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला, अध्यक्षता प्रो. फारूख बख्सी ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला व पूर्व निदेशक तेज सिंह बांसी ने की। जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला ने कहा कि हल्दी घाटी के मैदान में राष्ट्र के लिए प्रबल बेरियो के व्यू में धसते हुए प्रचंड के धनी वीर झााला मान सिंह का सैकडो शत्रुओं की बली लेकर खुद बलिदान हो जाना, इस बलिदान घटना से देश के मस्तक पर गौरव का चारू चंदन आसमान पर चांद की तहर चमक उठा। संस्थान के सत्यपाल सिंह डोडिया, प्रेमसिंह शक्तावत, डॉ़ राजेन्द्र सिंह जगत, कृष्णकांत कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनको नमन किया।