भव्य अखाड़ा प्रदर्शन व शस्त्र पूजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे समारोह के अंतर्गत गुरुवार सुबह हाथीपोल स्थित भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि वक्ताओं ने भामाशाह को मेवाड़ ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के लिए उदाहरण बताते हुए कहा कि अगर भामाशाह ने महाराणा प्रताप की सहायता नहीं की होती तो परिदृश्य कुछ और ही होता। भामाशाह को महाराणा प्रताप के सहयोग को उद्धृत भी किया गया है। अतिथियों के रूप में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, तेजसिंह बांसी, प्रेमसिंह शक्तावत, राजेन्द्रसिंह जगत, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, दिलीपसिंह बांसी, महेन्द्रसिंह चौहान, पार्षद पंकज भंडारी ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में संस्थान के महामंत्री अशोक कोठारी, श्याम नागौरी, दिनेश मेहता, मनीष गलुण्डिया, दीपक सिंघवी, महेन्द्र तलेसरा, मनोहर चित्तौड़ा, रमेश दोशी, नितिन लोढ़ा, राजेश मेहता, दिलीप सुराणा, सुनील मारू, सुधीर चित्तौड़ा, लक्ष्मण शाह, गुणवंत वागरेचा, राकेश छाजेड़, कुलदीप लोढ़ा, चन्द्रशेखर चित्तौड़ा, संजय चित्तौड़ा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, ऋतु मारू, आशा कोठारी, दिनेश गुप्ता, कुंदनसिंह मुरोली, कमलेन्द्रसिंह पंवार, घनश्यामसिंह भींडर आदि मौजूद थे।
राणा पूंजा का पूजन : सकल आदिवासी समाज मेवाड़ की ओर से रेती स्टेण्ड भीलूराणा चौराहे पर राणा पूंजा भील की तस्वीर पर पुष्पांदजलि अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक फुलसिंह मीणा, भैरूलाल मीणा, पार्षद मीरादेवी मीणा, जिला परिवहन अधिकारी एमएल रावत, देवीलाल दाणा, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दनसिंह मुरौली, संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत, दिलीपसिंह बांसी, कमलेन्द्रसिंह पंवार, दलपत सिंह चौहान, डॉ. एसएल बामनिया, भूपत सिंह मीणा सहित सकल आदिवासी समाज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज के आयोजन : सात दिवसीय समारोह संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि सकल राजपूत महासभा की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे चावंड स्थित महाराण प्रताप की समाधि पर पुष्पांजलि एवं गोष्ठी, क्षत्रिय विकास संस्थान की ओर से सायं 6 बजे महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित भवन में प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी, शाम 6.30 बजे हाथीपोल स्थित कालकामाता मंदिर के बाहर हिन्दू महासेना, टाईगर फोर्स की ओर से अखाड़ा प्रदर्शन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाएगा।