उदयपुर। महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती पर इतिहास विभाग की ओर से वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रताप की प्रांसगिकता हैं विषयक विचार गोष्ठी प्रताप जयंती से पूर्व 4 जून को विश्वेश्वरैया सभागार पेसिफिक विश्वविद्यालय में होगी।
पेसिफिक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय कि अधिष्ठाता प्रो. भावना देथा ने संगोष्ठी समन्यवयक डॉ. अजात शत्रु सिंह शिवरती ने बताया कि गोष्ठी में प्रो. परमेन्द्र दशोरा (कुलपति कोटा विवि), महाराज रणधीर सिंह भीण्डर (विधायक एवं प्रताप की पीढ़ी का प्रतिनिधित्व) प्रो. केएस गुप्ता (इतिहासकार) मुख्य वक्ता प्रो. बीपी शर्मा (कुलपति पेसिफिक विवि) होंगे। अध्यक्षता प्रो. शिव सिंह सांरगदेवोत (कुलपति राजस्थान विद्यापीठ विवि) करेंगे। डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया (अध्यक्ष बीएन विवि) व डॉ. रामेश्वर आमेटा, प्राचार्य मीरा कन्या महाविद्यालय) अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
मेवाड़ के जाने माने इतिहासकार डॉ. सज्ज्न सिंह राणावत, डॉ. राजशेखर व्यास, डॉ. मनोहरसिंह सितामऊ, डॉ. देव कोठारी, डॉ. चन्द्र शेखर शर्मा, प्रो. नीलम कौशिक, प्रो. मीना गौड़, प्रो. दिग्विजय भटनागर, डॉ. गिरिशनाथ माथुर प्रो. ललित पाण्डेय, डॉ. मोहब्बत सिंह, डॉ. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. राजेन्द्र नाथ पुरोहित, डॉ. श्रीकृष्ण जुगनू, डॉ. राजेन्द्र सिह बारहठ व वयोवृद्ध इतिहासकार डॉ. ब्रजमोहन जावलिया जैसे इतिहासकार शिरकत करेंगे।