उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या रंगशाला में 5 जून को दर्पण सभागार में देश के जाने-माने नाटककार विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित व लोकप्रिय नाटक ख़ामोश अदालत जारी है का मंचन होगा।
केन्द्र निदेशक फुरकान ख़ान ने बताया कि श्रेष्ठ नाटकों के मंचन के जरिये युवाओं को रंगकर्म की ओर आकर्षित करने तथा सुधि दर्शकों को रंगमंच की ओर मुखरित करने के उद्देश्य से आयोजित रंगशाला में देश के विख्यात नाटककार विजय तेंदुलकर द्वारा रचित नाटक ख़ामोश अदालत जारी है मंचित होगा। विजय तेंदुलकर देश के श्रेष्ठ नाट्य रचनाकारों में एक हैं जिन्होंने कम उम्र में अपनी कलम से लोगों को प्रभावित किया। उदयपुर में तेंदुलकर की इस रचना का मंचन कानपुर की संस्था अनुकृति के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। नाटक का निर्देशन कृष्णा सक्सेना द्वारा किया गया है जिसमें स्त्री के अधिकारों को ले कर समाज के दोहरे रवैये को रेखांकित किया गया है। इस प्रस्तुति में दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।