बताई छात्रों की समस्याएं
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई की विश्वविद्यालय इकाई ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में एनएसयूआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अन्य विद्यार्थी शामिल हुए। इसके बाद एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह चुण्ड़ावत के नेतृत्व में कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनएसयूआई की और से छह मांगे रखी गई जिसमें बीबीएम और बीए एलएलबी के रिजल्ट जल्दी घोषित करने, बीकॉम फाइनल इयर के परिणामों की गड़बड़ियों को जल्द दूर करने, विश्वविद्यालय में आम वाहनों का प्रवेश रोकने, एफएसएम के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट आउट करने और बीबीएम रिजल्ट की गड़बड़ी सुधारने की मांग की गई है। इकाई अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह चुण्ड़ावत ने बताया कि अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।