उदयपुर। राष्ट्रसंत आचार्य गुरूदेव चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा से श्रीमती सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं कनक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 5 जून रविवार को नगर निगम प्रंागण में आयोजित होने वाली नाकोड़ा पाश्र्व भैरव की भक्ति संध्या से पूर्व आज शाम ट्रस्ट की महिलाओं ने टाऊनहॉल प्रांगण में ही नाकोड़ा पाश्र्व भैरव के नाम की मेहन्दी हाथों में सजायी।
ट्रस्ट अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने नाकोड़ा भैरव के भजन गा कर उन्हें भक्ति संध्या के लिए आमंत्रित किया। ही 32 सौ वर्गफीट का मंच पर रजत आंगी में नाकोड़ा पाश्र्व भैरव बिराजेंगे। ट्रस्ट सचिव एवं कनक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अमित धींग ने बताया कि नगर निगम के विशाल प्रंागण में 5 हजार से अधिक नाकोड़ा भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भक्तों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु पंखों एवं कूलरों की व्यवस्था की गई है। संध्या के दौरान पुष्प वर्षा की जाएगी। इससे पूर्व नाकोड़ा भैरव को गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों भैरव भक्तों की उपस्थित के बीच देहलीगेट बाहर स्थित थोब की बाड़ी से ला कर मंच पर बिठाया जाएगा।