तेयुप ने किया पौधरोपण, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का गुलाबबाग में कार्यक्रम
उदयपुर। पर्यावरण दिवस पर रविवार को शहर भर में विविध आयोजन हुए। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में देश भर में करीब 325 शाखाओं के माध्यम से पर्यावरण शुद्धि के लिए पौधरोपण कार्यक्रम हुआ तो डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के तत्वावधान में गुलाबबाग में सुबह विभिन्नक कार्यक्रम हुए।
बिजौलिया हाउस स्थित तेरापंथ भवन में समणी अमृतप्रज्ञा की सन्निधि में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष दीपक सिंघवी के नेतृत्व में सुबह पौधरोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न फलों सहित फूलों के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में तेरापंथी सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, दीपक सिंघवी, राकेश नाहर, अजीत छाजेड़, विकास बोथरा, विनोद माण्डोत द्वितीय, अरूण माण्डोत, राजीव सुराणा, अरूण मेहता, चिराग कोठारी, शुभम भोलावत, स्वप्निल कच्छारा, पार्थ कच्छारा, चन्द्रप्रकाश पोरवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आरंभ समणी अमृतप्रज्ञा के मंगलपाठ से हुआ।
गुलाबबाग में हुए विविध आयोजन : विश्व प्रकृति निधि भारत (डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इण्डिया) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर सुबह 8 से 9.30 बजे तक गुलाब बाग में गांधी स्मारक के पास आयोजन हुए। अरूण सोनी ने बताया कि कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सेंट एन्थनीज स्कूल के अध्यापक मयंक सोनी एवं स्केटिंग ग्रुप के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनकें माता-पिता, भाई-बहनों द्वारा भी भाग लिया गया। वन्य जीव एवं पर्यावरण संबंधित ओन द स्पोट क्विज का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया। पक्षियों के लिए पानी के परिन्ड़े एवं गौरेया के लिए कृत्रिम घोसलों का वितरण किया गया। पक्षीविद् देवेन्द्र मिस्त्री ने बच्चों एवं उनके माता-पिता सभी को पर्यावरण एवं वन्यजीवों का महत्व समझाया एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के पक्षियों कि मिमिक्री कर उनके आवाज से उनको कैसे पहचानें एवं उनके संकेतों को किस तरह समझा जाये ये सारी बातें विस्तृत रूप से समझाई। ललित किशोर शर्मा, नवल किशोर शर्मा, केन्द्रिका गौड़, कनिष्का जैन एवं अन्य स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।