उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा बरार सुबह उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे दस मिनट के अंतराल पर पहुंचे। आते ही गहलो समर्थकों ने उनका स्वागत किया और वे अपने रास्तेे निकल पड़े। ठीक दस मिनट बाद पायलट भी एयरपोर्ट पहुंचे जहां कांग्रेसजनों ने दोनों का स्वागत किया।
प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री एवं प्रभारी महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, पूर्व संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, शहर जिला कांग्रेस कमेटी गोपाल शर्मा, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व मंत्री दयाराम परमार, पूर्व विधायक मांगीलाल गरासिया, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, नीलिमा सुखाडिय़ा सहित संभाग के सैंकड़ों कांग्रेसजन एवं कांग्रेस के विभिन्न अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
डबोक चौराहे पर पायलट का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबुलाल जैन, अजय जैन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात् पायलट सडक़ मार्ग द्वारा महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उनकी राजतिलक स्थली गोगुन्दा में आयोजित समारोह में भाग लेने प्रस्थान कर गए वहीं पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत हवाई अड्डे से झाड़ोल (फ.) के ग्राम सड़ा में विधायक हीरालाल दरांगी के यहां आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने हेतु प्रस्थान कर गए।
शेख ने बताया कि पायलट ने गोगुन्दा में आयोजित समारोह में भाग लेकर झाड़ोल में विधायक दरांगी के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में भाग लिया। वैवाहिक समारोह में भाग लेकर पायलट एवं गहलोत उदयपुर पहुंचे। पायलट का रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस में रहा। वे बुधवार सुबह जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे, वहीं गहलोत मंगलवार रात्रि रेल से जयपुर रवाना हो गए।