रोटरी क्लब का वरिष्ठ नागरिक एवं व्यावसायिक सेवा सम्मान समारोह
उदयपुर। पत्रकार राजेश कसेरा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर है जिनके अनुभव से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
वे आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित वरिष्ठ नागरिक एवं व्यावसायिक सेवा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस मुकाम पर वरिष्ठ नागरिक पंहुचे है उस मुकाम पर भी हर किसी को पहुंचने की ललक रहती है। हम भी कोशिश करते रहेंगे, उस मुकाम पर पंहुचने के लिए पीछे नहीं हटेंगे और मजबूत बन कर आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर के स्मार्टसिटी में आने के बाद प्रत्येक देशवासी की नजर उदयपुर पर टिक गई है। समाज से शहर और शहर से देश की रचना होती है। उसी समाज,शहर एवं स्वहित में कार्य करते हुए तथा युवाओं को उर्जावान बनाते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा वरिष्ठजनों से ही मिलेगी।
ये हुए सम्मानित : कार्यक्रम में 10 वरिष्ठ नागरिकों 98 वर्षीय कन्हैयालाल बापना,डॉ. अमृतलाल तापडिय़ा, प्रो. डॉ. प्रेम सुमन जैन, कैलाश बिहारी वाजपेयी, गजेनद्र भंसाली, केएस नाहर, बीएल मंत्री, जमनालाल दशोरा, डॉ. बीएल जैन, लक्ष्मणसिंह कर्णावट तथा 4 जनों बालकृष्ण मेहता, लक्ष्मीलाल वीरवाल, हेमन्तसिंह कोली एवं दिलीप भारद्वाज को व्यावसायिक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजेश कसेरा, क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, सचिव सुभाष सिंघवी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, डीपी सोमानी, रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल पीएल पुजारी, यूएस चौहान, तेजसिंह मोदी, एनसी बंसल सहित अनेक सदस्यों ने सभी सम्मानित विभूतियों को सम्मान स्वरूप तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने कहा कि गत 30 वर्षों से रोटरी क्लब शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं व्यावसायिक सेवा सम्मान से अनेक विभूतियों को सम्मानित करता आ रहा है। इसी श्रृख्ंाला में आज यह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एल.एल.धाकड़ ने किया। समारोह को कैलाश बिहारी वाजपेयी एवं डॉ.प्रेम सुमन जैन ने भी सम्बोधित किया। प्रारम्भ में कांता जोधावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव सुभाष सिंघवी ने धन्यवाद दिया।