एक शाम अनुभव के नाम, आज संास्कृतिक संध्या
उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश जयन्ती के उपलक्ष में आरएमवी ग्राउण्ड पर आयोजित एक शाम अनुभव के नाम कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने समाज के युवाओं एवं अन्य वरिष्ठजनों के समक्ष अपने खट्टे -मीठे अनुभव साझा किये।
प्रचार-प्रसार सचिव हेमन्त देवपुरा ने बताया कि वरिष्ठजनों के अनुभव पर आधारित इस कार्यक्रम में सीए मोहन देवपुरा सहित अनेक वरिष्ठजनों ने समाज के उत्थान एवं समाज की गतिविधियों से युवाओं को जोडऩें के सन्दर्भ में अपने संस्मरण एवं अनुभव साझा किये।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सांय साढ़े सात बजे आरएमवी ग्राउण्ड पर ही महेश जयन्ती के उपलक्ष मे संास्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्यअतिथि समाजसेवी गोपाल काबरा एंव विशिष्ठ अतिथ सत्यनारायण लढ्ढा व आर.एन.कोगटा होंगे। इससे पूर्व कल दोपहर 2 बजे रंगोली एवं 3 बजे मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संास्कृतिक संध्या के दौरान ही विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।
संगठन के खेल सचिव अतुल माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय डे-नाईट माहेश्वरी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। शुरा केवेलियर्स एवं गुमाना ग्लेडिएटर्स के बीच 15-15 ओवर का फाईनल मैच खेला गया। लीग में 14 टीमों ने भाग लिया। लीग का प्रत्येक मैच टी-10 ओवर का था जबकि फाईनल 15-15 ओवर का था। प्रत्येक टीम को भगवान महेश के नाम से नामित किया गया था। लीग आईपीएल की तर्ज पर खेली गई।