अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन (महात्मा) महासभा संस्थान का वार्षिक अधिवेशन
उदयपुर। अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन(महात्मा)महासभा संस्थान का दो दिवसीय 12 वंा वार्षिक अधिवेशन चारभुजा में हुआ। इसमें देशभर के 300 समाजजनों ने भाग लेकर अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न कराए। अधिवेशन में बैंगलोर निवासी हुकमराज जैन द्वारा स्थापित डॉ. अगरचन्द जैन शिक्षा कोष ट्रस्ट की ओर से समाज के चार प्रतिभावान बच्चों को 44 हजार रुपए नकद राशि से पुरूस्कृत किया गया।
समाज के अक्षय जैन ने बताया कि दो दिन चले अधिवेशन में जहां समाजजनों को संगिठत हो कर समाज के प्रतिभाशाली निर्धन बच्चों को आगे लाने का आव्हान किया गया, वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की बात मुखरता से कहीं गई।
इस अवसर पर चार प्रतिभाशाली बच्चों मैसूर के डॉ. प्रतीक जैन, उदयपुर की डॉ. आलीशा महात्मा, चित्तौडग़ढ़ के डॉ. शुभम जैन एवं राजसमन्द के डॉ. परीक्षित जैन को 11-11 हजार रूपयें की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम तीन छात्र पीएमटी में सर्वाधिक अंक ले कर राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है वहीं अंतिम छात्र डॉ. परीक्षित जैन एचआईटी त्रिची से इंजीनियरिंग कर जापान सरकार की तोहिबा कम्पनी रिसर्च साईन्टिस्ट के पद पर कार्यरत है। डॉ. परीक्षित हाल ही में अध्यक्ष बनें राजसमन्द निवासी डॉ. वीरेन्द्र महात्मा के पुत्र है।
नई कार्यकारिणी : समारोह में नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजसमन्द के डॉ. वीरेन्द्र महात्मा, जोधपुर के मदन सुराणा उपाध्यक्ष,कांकरोली के सुभाष महात्मा महामंत्री,मोही के विकास महात्मा संयुक्त मंत्री,राजनगर के महेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष सहित भीलवाड़ा की किरण जैन को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत हुए। सभी सदस्यों को हाथों-हाथ शपथग्रहण कराई गई।