दिगम्बर जैन दशा हुमड़ समाज उदयपुर के चतुर्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन
उदयपुर। किसी लडक़ी ने अपने लिए ऐसे जीवनसाथी की मंशा जाहिर की जो अच्छा कमाने वाला तो हो ही साथ ही वह नौकरीपेशा वाला हो, तो किसी ने अपने जॉब के अनुरूप अपने जीवनसाथी की इच्छा जाहिर की।
अवसर था श्री दिगम्बर जैन दशा हूमड़ समाज उदयपुर द्वारा मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्व विद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजित चतुर्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का। इस सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित देश भर से जहां 2000 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया वहीं 640 युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने लिए जॉब करने वाले को जीवनसाथी बनाने की ईच्छा रखी। सम्मेलन में जहां 370 लडक़ों ने तो वहीं 270 लड़कियों ने अपना परिचय दिया। 25 युवक-युवतियों ने ऑन द स्पॉट रजिस्टे्रशन कराए।
लड़कियों की कमी की समस्या से जूझ रहे इस समाज में भी सबसे अच्छी बात यह देखने को मिली कि इस सम्मेलन में पीजी, इंजिनियरिंग, एमबीबीएस, एमटेक जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों सहित नर्सिंग वाले विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भी भाग लिया। विशेष योग्यता रखने वाली बालिकाओं के अतिरिक्त बालकों ने भी अपने जॉब के अनुरूप जीवनसाथी की सम्मेलन में तलाश की।
समारोह के गौरव महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने युवाओं का आव्हान किया कि सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिस प्रकार से पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है ऐसे में युवाओं में संस्कार होने बहुत जरूरी हो गए है। समारोह गौरव चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने समाजजनों से शादियों में पैसे का दुरूपयोग रोकने की अपील की। उन्होंने समाज को संगठित होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों में धन लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। समारोह गौरव शान्तिलाल वेलावत भी मौजूद थे।
मुख्य संयोजक अशोक कुमार शाह ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज एवं संस्कृति को मजबूत बनाने का माध्यम होते है। ऐसे परिचय सम्मेलनों के आयोजन से आपसी तालमेल बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन से योग्य युवक-युवतियों की तलाश की समस्या का समाधान होता है।
समाज अध्यक्ष पवन जावरीया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गत तीन बार आयोजित परिचय सम्मेलन की सफलता ने चतुर्थ परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रेरणा दी। प्रारम्भ में समाजसेवी जयन्तीलाल रजावत ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरूआत की। इस अवसर पर समाज द्वारा प्रकाशित परिणय पुष्प नामक युवक-युवती परिचय पुस्तिका का विमोचन समाजसेवी महावीर प्रसाद-हंसा पचौरी एवं टेलिफोन निर्देशिका सम्पर्क-2016 का विमोचन रमेशचन्द्र वगेरिया एवं सम्पतलाल वगेरिया ने किया। अध्यक्षता बासंवाड़ा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चांदमल जैन बड़ोदिया ने की। मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी जयन्तीभाई दोशी (दहाणूवाले), विशिष्ट अतिथि विजय डागरिया, अपूर्व शाह, अशोक कुमार डागरिया थे। इस अवसर पर जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टीसी डामोर, सागवाड़ा के कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया भी मौजूद थे। संचालन आलोक पगारिया ने किया।