उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग पतंजलि योग.समिति उदयपुर व स्वयंसेवी संगठनों के साझे में रविवार को शिवाजी नगर स्थित मीराबाई सामुदायिक भवन में सुबह 6 से 7 बजे तक निशुल्क योग शिविर व 51 योग प्रशिक्षको का सम्मान रविवार को हुआ।
मुख्य अतिथि मेयर चन्द्र सिंह कोठारी, विद्या पीठ कुलपति प्रो. एसएस सांरगदेवोत, जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। महापौर कोठारी ने कहा कि स्वच्छ उदयपुर स्वस्थ् उदयपुर व सुन्दर उदयपुर की थीम पर आधारित सबके स्वास्थ् के लिए योग आरोग्यम् शिविरों के माध्यम से विगत दस महीनों से निशुल्क सेवा दे रहे योग प्रशिक्षको का आभार जताया। साथ ही 21 जून के बाद उदयपुर के सभी वार्ड में योग एवं आरोग्यम् वार्ताओं का कार्यक्रम नगर निगम, विद्यापीठ, आयुर्वेद विभाग पतंजलि व स्वयंसेवी संगठनों के साझे में अनवरत किया जायेगा। विद्यापीठ के कुलपति ने राजस्थान में योग व आयुर्वेद के प्रति लोगों मे विशेष पहचान दिलाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं योग शिविर सहयोग डॉ. शोभालाल औदिच्य का निस्वार्थ भाव से निरन्तर सेवा देने का आभार व्यक्त किया। अगस्त में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर विशेष सम्मान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ से 150 योग प्रशिक्षकों की सेवा भी उदयपुर में निरन्तर चल रहे योग शिविरो में दी जायगी। इस अवसर पर निरन्तर सेवा दे रहे 51 महिला व पुरुष योग प्रशिक्षको का सम्मान किया गया। व अग्रिम भूमिका निभा कर लम्बे समय से योग शिविरों में निरन्तर सेवा दे रहे सन्जय दीक्षित व अशोक जैन, रोहित कुमावत का विशेष सम्मान किया गया। साथ ही गोपाल डांगी को 101 मिनट तक निरन्तर शीर्षासन करने के लिए विशिष्ट सम्मान दिया गया। कार्यक्रम संचालन पायल कुमावत ने किया व धन्यवाद योग प्रशिक्षक रोहित कुमावत ने किया। शिविर प्रभारी डॉ शोभालाल ओदिच्य ने कहा कि मीरा बाई सामुदायिक भवन अंतरराष्ट्रीेय योग दिवस को देखते हुए 13 जून से 17 जून तकं प्रातः काल 6 से 7 बजे तक 5 दिवसीय विशेष योग शिविर होगा।