उदयपुर। स्पेशल टीम ने शुक्रवार को कुराबड़ थाना क्षेत्र में गन्ने की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाले एक अधेड़ को गिरफ्तार करते हुए 75 किलो गांजे की फसल जब्त की है।
एएसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में स्पेशल टीम प्रभारी लीलाधर मालवीय, कांस्टेबल प्रहलाद, अखिलेश, गणेश, यशपाल, सलीम की कुराबड़ पुलिस के साथ मिलकर हरती खादरा गांव निवासी कालू पुत्र किसना रावत के खेत पर दबिश दी तो खेत में गन्ने की फसल की आड़ में एक बीघा खेत में गांजे की खेती की जा रही थी। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी कालू रावत को गिरफ्तार किया और खेत में उग रहे गांजे की फसल को उखाडक़र अपने कब्जे में लिया। इस फसल का वजन करवाया तो गांजे की फसल का वजन करीब 75 किलो पाया गया।