उदयपुर। ब्यूटी एण्ड वेलनेस सेक्टर स्कील काऊन्सिल (एनएसडीसी) द्वारा एनरिच एकेडमी, मुम्बई में भारत के पश्चिमी क्षेत्र का हेयर ड्रेसिंग प्रतियोगिता 13 जून को हुई। इसमें प्रभात स्पा सेलून एन इन्स्टीट्यूट उदयपुर (राज0) के प्रतिभागीयो ने गोल्ड एण्ड सिल्वर मेडल जीता।
16 वर्षीय चार्मी सेन व 20 वर्षीय हेमेन्द्र वेद ने 3 मॉडल पर क्रमशः लेडिज ऑपन स्टाईल, लेडिज ब्राइडल स्टाईल जेन्ट्स क्लासिक का प्रदर्शन किया। चार्मी सेन को (गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट व दस हजार रुपए) तथा हेमेन्द्र वेद को (सिल्वर मेडल, सर्टिफिकेट सात हजार पांच सौ रुपए) प्रदान किए गए।
दिल्ली में होने वाले नेशनल कम्पीटिशन में दोनों प्रतिभागी हुनर का प्रदर्शन करेंगे। दोनों प्रतिभागियों ने पश्चिम भारत प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगीता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनो को प्रभात ब्यूटी एण्ड हेयर एकेडमी के डायरेक्टर पुष्कर सेन ने प्रशिक्षण दिया। प्रतियोगिता में आशा हरिहरन, उदय टक्के, हर्षदा टक्के, रूपा अम्बेडकर, लता कनचन्दानी जैसे ब्यूटी एवं हेयर एक्सपर्ट जज की भूमिका मे थे।