उदयपुर। मल्टी स्पेशियलिटी शर्मा हॉस्पिटल द्वारा आज राजमसन्द के केलवा स्थित भिक्षु विहार में निशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आस-पास के 50 गांवों के विभिन्न प्रकार के रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाईया वितरीत की गई।
हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. एसके गौतम ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुसुम शर्मा, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अनिल शर्मा, आथार्कस्कोपि एवं जोइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जन डॉ. सूर्यकान्त पुरोहित, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. डॉ. शीतल कौशिक एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. नितिन कौशिक ने रोेगियों को परामर्श दिया। शिविर में 266 रोगियों को निःशल्क दवाईयंा भी वितरीत की गई। शिविर में चयनित रोगियों का रियायती दरों पर ईलाज किया जाएगा।