उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की ओर से संचालित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रषिक्षण केन्द्र की ओर से आयोजित छह दिवसीय पुनश्चसर्या प्रशिक्षण का समापन शनिवार को कुल प्रमुख भंवर लाल की अध्यक्षता में हुआ।
केन्द्र प्रभारी नन्द कुंवर ने बताया कि शिविर में प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी, अरनोद, पीपलखूंट, देवगढ़, धरियावद परियोजना की कुल 40 महिलाओं ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। अध्यक्षता करते हुए भंवरलाल गुर्जर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक सशक्त महिला समाजसेविका एवं परामर्शदात्री के रूप में गांव में जाकर कार्य करें तथा आंगनवाड़ी पर बच्चों से जुड़ी शिक्षा सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी महिलाएं गांवों की महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत, घर-घर में शौचालय एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दें। समारोह में अतिथियों द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन नन्द कुंवर ने किया जबकि धन्यवाद सरिता वसीटा ने दिया।