फतहसागर पर फोर्टियंस ने किया श्रमदान
कलक्टर, यूआईटी सचिव ने भी चलाए फावड़े, उठाई तगारियां
उदयपुर। पहले तो खूब कचरा दिख रहा था। एकबारगी लगा कि अगले रविवार को वापस आना होगा लेकिन जब 35 लोगों का समूह और उनका नेतृत्व करने पहुंचे खुद जिला कलक्टर रोहित गुप्ता और नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता तो सभी ने कमर कस ली और मदार नहर तक साफ कर डाली।
यह नजारा था रविवार सुबह फतहसागर के देवाली छोर का जहां जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की पहल पर राजस्थान के सबसे बड़े अपेक्स चैम्बर फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की उदयपुर संभाग शाखा की ओर से श्रमदान किया गया।
संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार के नेतृत्व में महासचिव पलाश वैश्य, कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने हाथ में फावड़े और तगारियां लेकर सफाई आरंभ की तो यूआईटी सचिव मेहता भी खुद को नहीं रोक पाए और वे भी श्रमदान में जुट गए। खुद मेहता ने भी फावड़ा चलाकर तगारियां भरी और डम्पर में डलवाई। नगर निगम ने भी ट्रेक्टर और श्रमिक उपलब्ध कराए जिनके जरिये कचरे को निकाला गया।
दस वर्षीय नन्हें पार्थ त्रिवेदी के जज्बे को देखकर यूआईटी सचिव श्री मेहता भी सराहना कर उठे। उन्होंने कहा कि उदयपुरवासियों में सिर्फ जागरूकता की आवश्यकता है। आज 35 लोग मिलकर जब इतनी सफाई कर सकते हैं तो सौ व्यक्तियों का हुजूम क्या नहीं कर सकता। श्री मेहता के साथ यूआईटी के विशेषाधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, अधिशासी अभियंता मुकेश जानी, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी हिम्मतसिंह पंवार ने भी श्रमदान में सहयोग किया।
फोर्टी अध्यक्ष सुथार ने जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता से उक्त स्थान गोद लेने की बात कही जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए साफ-सफाई के लिए पाबंद किया। इस बारे में जल्द ही यूआईटी सचिव से मिलने को कहा।
श्रमदान में लोकेश त्रिवेदी, अचल अग्रवाल, अभिषेक मानसिंहका, प्रज्ञात अग्रवाल, अनिल चौधरी, विशाल दाधीच, अरूण सुथार, आशुतोष, मुकेश सुथार, नारायण डांगी, राजेश शर्मा, शरद आचार्य, हिमांशु पानेरी, इंद्र कुमार सुथार, मनीष गन्ना सहित शहर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपति मौजूद थे। सुथार ने बताया कि फोर्टी संभाग शाखा की भव्य लांचिंग 26 जून को अनंता रिसॉर्ट्स में होगी।