तीन दिवसीय प्रथम ईनामी बेडमिन्टन प्रतियोगिता
उदयपुर। वैकुण्ठ स्पोर्ट्स एकेडमी की अीेर से पुलां सिथत फ्लोरा कॉम्लेक्स में आज सम्पन्न हुई तीन दिवसीय संभाग स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता में जहंा उदयपुर ने सीनियर डबल्स, सीनियर सिंगल्स व 35 वर्ष से ऊर आयु वर्ग में खिताब जीते वहीं अन्डर 17 वर्ग में राजसमन्द ने खिताब जीता।
एकेडमी के निदेशक दीपक डांगी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि देवस्था विभाग के आयुक्त अशोक यादव थे। तीनों वर्गो में आज खेले गये फाईनल मैचों में अन्डर 17 में राजसमन्द के हार्दिक ने उदयपुर के पुलकित को सीधे सेटों में 21-10, 21-15 से हरा कर खिताब जीता। इसके अलावा तृतीय स्थान पर उदयपुर अर्क जैन रहे।
सीनियर डबल्स में उदयपुर के विक्रांत चावत व सुहैल मेहता ने उदयपुर के ही अर्पित शर्मा व सौरभ सेन को 21-19, 15-21, 21-11 से हराकर खिताब जीता। तृतीय स्थान पर उदयपुर के रजत राठौड़ रहे। सीनियर सिंगल्स में रजत राठौड़ ने उदयपुर के ही विक्रंात चावत को फाईनल में 21-19, 21-17 से हराकर खिताब जीता।
डांगी ने बताया कि 35 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में उदयपुर के चांद व आकाश चावत ने उदयपुर के ही अनुपम -आशीष को 21-19, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सभी विजेताओं को 11-11 हजार, रनर अप 5-5 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया। इसके अलावा टुर्नामेन्ट का बेस्ट प्लेयर का पुरूस्कार अर्क जैन को प्रदान किया गया।