रिलीफ सोसायटी में सशुल्क जांचों में गबन का आरोप
उदयपुर। एसीबी की छह टीमों ने बुधवार को एमबी चिकित्सालय में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में होने वाली सशुल्क जांचों में लाखों रूपए गबन की जानकारी पर दबिश दी।
ब्यूरों के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह सूचनाएं मिल रही थी कि एमबी हॉस्टपीटल में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की ओर से की जाने वाली सशुल्क जांचों में गबन किया जा रहा है। मरीज के परिजनों से भी जांच के नाम पर पैसे लिए जाते थे और बाद में निशुल्क वाली रसीद को राज्य सरकार के पास भेजकर राज्य सरकार से भी पैसे लिए जा रहे थे। यह धोखाधड़ी लम्बे समय से चल रही थी। बुधवार दोपहर को संभाग की छ: टीमों ने एक साथ जाकर दबिश देकर कार्यवाही की। तीन टीमें उदयपुर से, एक राजसमंद और एक चित्तौड़ से आई थी। ब्यूरों की टीमों ने अधीक्षक कार्यालय, कार्डियोलॉजी विभाग, ईमरेजेंसी के साथ-साथ अन्य वार्डों में ठेकेदार गोपाल व्यास सिक्सोरिटी ऐजेन्सी भी दबिश दी और रिकार्ड को जब्त किया। सामने आया कि मरीजों को पैसे लेकर सशुल्क जांच की रसीद दी थी, उन्हीं मरीजों की तीसरी रसीद पर बीपीएल नम्बर डालकर जांच को निशुल्क बताया गया। चिकित्सालय में हडक़ंप मचा गया।