महासभा ने 2025 तक के लिए तीन पार्क गोद लिए
उदयपुर। सकल राजपूत महासभा मेवाड की ओर से शनिवार को सबसिटी सेंटर स्थित पार्क में कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया। महासभा के संस्थापक तनवीरसिंह कृष्णावत ने बताया कि पौधारोपण के बाद उसकी देखरेख कर उसे बड़ा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हरेक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसकी देख रेख अवश्य ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष पुत्र के समान होते है। पर्यावरण की दृष्टि से हरित वृक्षों का महत्व सर्वव्यापी है। इस अवसर पर गोपालसिंह तितरड़ी, घनश्याम सिंह चुण्डावत, अभिमन्यु सिंह चावांडिया, भंवरसिंह अखेपुर, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गोद लिए तीन पार्क : संस्थापक तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि सबसिटी सेंटर स्थित तीन पार्कों को महासभा मेवाड़ ने 2025 तक के लिए गोद लिए जिसमें पार्क में पौधे तथा अन्य रखरखाव का कार्य भी संस्थान द्वारा ही किया जायेगा। महासभा के डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर ने बताया कि रविवार को प्रातः 7 बजे महासभा मेवाड़ की ओर से सबसिटी पार्क की सफाई की जायेगी।