उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के सयुक्त तत्वावधान में बुधवार सुबह 9.30 से 2 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन आसींद की हवेली में किया जाएगा।
शिविर कॉर्डिनेटर डॉ. एसएस गुप्ता ने बताया कि शिविर में पीएमसीएच के फिजिशियन डॉ. एमएस बोल्या, डॉ. जगदीश विश्नोरई, डॉ. दिनेश भटनागर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी बंसल, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र गोरवाड़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि भाटिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर तोमर एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जांचें भी की जाएगी। दवाएं भी निशुल्क दी जाएगी।