फोर्टी उदयपुर संभाग शाखा का शपथ ग्रहण
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि शहर को हमेषा साफ रखें। स्मार्ट सिटी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहें। एक बार श्रमदान कर फोर्टी अपना काम नहीं भूल जाए। आगे भी सहयोग करें।
वे रविवार शाम कोड़ियात रोड़ स्थित अनन्ता रिसॉर्ट में एपेक्स चेम्बर फेडरेषन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इन्डस्ट्रीज (फोर्टी) उदयपुर डिवीजन के शपथग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघर्ष तो करना चाहिए लेकिन वह अंतिम स्थिति है। उससे पहले जो भी हरसंभव प्रयास हो, करना चाहिए। आम नागरिकों को परेशानी हो, ऐसा हमारा कहीं उद्देष्य नहीं रहता लेकिन नहीं चाहते हुए भी कई बार शहर की भलाई के लिए काम करना पड़ता है। फोर्टी उद्योग के लिए काम तो करे लेकिन सामाजिक सरोकारों के तहत भी अपनी भूमिका निभाए। प्रधानमंत्री के मेक इन इण्डिया, स्टार्ट अप के तहत भी काम करें। संघर्ष तो करें लेकिन उसे अपने अहम का हिस्सा न बनाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि मुझे बड़ी खुषी है कि मेरे श्रमदान करने की बात कहने के बाद उम्मीद थी कि कार्यक्रम में आने से छूट मिल जाएगी लेकिन इनकी युवा टीम ने ऐसा श्रमदान किया कि न तो उस दिन आने से खुद को रोक पाया और न ही अब। श्रमदान कर यह साबित कर दिया कि यह टीम स्मार्ट सिटी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। प्रषासन हमेषा आपके साथ है।
विशिष्ट अतिथि सेन्ट्रल एक्साइज एंड कस्टम विभाग के आयुक्त सी. के. जैन ने कहा कि विभिन्न विभागों के सम्पर्क में रहें। सेमिनार रखें, खुला डिस्कषन रखें। विभाग आपके साथ हमेषा तैयार है। यदि आपके साथ कोई टैक्स डिस्पुट है और जेनुइन है तो निष्चित ही उसका समाधान किया जाएगा। जीएसटी के सम्बन्ध में हालांकि काफी स्टडी के बाद बनाया गया है लेकिन फिर भी आप अध्ययन करें और कोई सुझाव है तो निष्चय ही दें।
आयकर विभाग के सहायक आयुक्त एआर चौधरी ने कहा कि इससे पहले उदयपुर में सिर्फ एक ही चैम्बर था लेकिन अब हमें भी चर्चाओं के लिए दूसरा चैम्बर मिल गया है। महिला प्रतिनिधित्व की कमी का उन्होंने उल्लेख किया और महिला उद्यमियों को भी जोड़ने के लिए कहा।
फोर्टी उदयपुर डिविजन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि फोर्टी की सबसे युवा टीम उदयपुर में है। कार्यकारिणी में शामिल युवाओं में अनुभव की कमी हो सकती है लेकिन योग्यता और जज्बे की कोई कमी नहीं है। आज 50 चार्टर मेम्बर के साथ शाखा की शुरूआत करते हुए हर्षमिश्रित गर्व का अनुभव कर रहा हूं।
शाखा के महासचिव पलाश वैश्य ने शाखा के वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी एमबी हॉस्पिटल का वार्ड गोद लेने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करेगी और अपना काम शुरू करेगी। इसके अलावा मानसून पूर्व पौधरोपण, रक्तदान शिविर, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने सम्बन्धी शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। जयपुर फोर्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने फोर्टी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1953 में स्थापित फोर्टी का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। फोर्टी व्यापारियों और सरकार के बीच सेतू का काम करते हुए उनकी समस्या का हरसंभव समाधान कर रहा है।
जयपुर फोर्टी के महासचिव सुनील दत्त गोयल ने कहा कि ऐसी भव्य लांचिंग पूरे राजस्थान में पहली बार देखी है। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को सुझाव दिया कि सरकारी विभागों के साथ तारतम्य बनाए रखें। विभिन्न विभागों के लिए कमेटियां गठित करें। इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल एवं सचिव गोयल ने उदयपुर डिवीजन की नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में महासचिव पलाश वैश्यो, कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वैष्णव व लोकेश त्रिवेदी, सचिव चन्द्रप्रकाश शर्मा, नरेश माहेश्व री, शरद आचार्य, संयुक्त सचिव इन्द्र कुमार सुथार, आयोजन सचिव अनिल चौधरी, इवेन्ट्स चेयरमैन डॉ. हिमांशु गुप्ता, मेम्बरशिप चेयरमैन विपुल अग्रवाल, पब्लिक रिलेशनशिप चेयरमैन अचल अग्रवाल, फाइनेन्स व अकाउन्ट्स चेयरमैन राजन बया, सोश्य ल सर्विस चेयरमेन विशाल दाधीच, कल्चरल एक्टिविटी चेयरमैन संदीप सिंघटवाड़ि़या व मीडिया कॉर्डिनेटर दिनेश गोठवाल शामिल हैं।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उपरणा ओढ़ा तथा कमेटी मेम्बर्स को उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से कार्यक्रम में रोसावा इंजीनियरिंग के चन्द्रप्रकाश शर्मा, लोटस हाईटेक के प्रवीण सुथार, मेक्सन लेबोरेट्रीज के अचल अग्रवाल एवं वार्टल प्लास्टोमेक के मनीष भाणावत को सम्मानित किया गया। आभार कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत ने व्यक्त किया।