उदयपुर। प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के अनन्य सहयोगी, दानवीर, वीरवर भामाशाह की 469वीं जन्म जयंतह पर सुबह 8.15 बजे नगर निगम टाऊनहॉल से भव्य शोभायात्रा रैली के रूप में प्रारम्भ होकर बापूबाजार, देहलीगेट एवं अश्विनी बाजार होते हुए भामाशाह सर्कल हाथीपोल पहुंची।
रैली के आगे पांच अश्व एवं वाद्ययंत्र युक्त वाहन जो राष्ट्र एवं देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों से गुंजायमान होकर अग्रभाग में गतिमान थे। तत्पश्चात् लगभग 200 दुपहिया वाहन केसरिया दुप्पट्टे एवं मेवाड़ी पगड़ी के साथ वाहिनी के रूप में एवं सुसज्जित जीप पर भामाशाह की तस्वीर एवं तत्पश्चात् 13 झाकियां जो चित्रमय जन संदेश युक्त थी पीछे चल रही थी।
रैली के प्रारम्भ में सर्व समाज के बंधुओं ने निगम प्रांगण में स्थित महाराणा प्रताप की आदमकद मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर रैली को प्रारम्भ किया। रैली को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, समाजसेवी किरणमल सावनसुखा ने झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया।
रैली में शामिल सभी स्त्री-पुरूष जो बैण्ड-बाजों के संग लयबद्ध होकर चल रहे थे। रैली के हाथीपोल स्थित भामाशाह सर्कल पहुंचने पर मंच की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मंजुला सिंघवी के नेतृत्व में मंच की सदस्यों ने सभी का हल्दीघाटी की मिट्टी मिले कुम-कुम का तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि तेजसिंह बांसी, विधायक फूलसिंह मीणा, जैन सोश्यिल ग्रुप के इन्टरनेशनल फैडरेशन नार्थ रिजन के जोईंट सेक्रेटरी आरसी मेहता, प्रेमसिंह शक्तावत ने भी विचार व्य क्तथ किए। संचालन संयोजक अर्जुन खोखावत ने किया।