15 दुकानों व दो मकानों को दिया निर्माण का मुआवजा
उदयपुर। शहर के प्रमुख चौराहों से यूआईटी द्वारा हटाए जा रहे बोटलनेक के तहत मंगलवार अलसुबह 5 बजे की गई कार्रवाई में सिख कॉलोनी से माली कॉलोनी वाली 100 फीट रोड को 60 फीट तक चौड़ा कर दिया गया।
इससे अब कुम्हा़रों का भट्टा और उदियापोल चौराहे पर बनने वाला यातायात दबाव कम हो जाएगा। टेकरी, स्वामीनगर, सेन्ट्रल एरिया, हिरणमगरी उपनगर के अंदरुनी क्षेत्रों सहित दुर्गा नर्सरी, अशोकनगर आदि इलाकों का दबाव झेल रही इस सड़क को चौड़ा करने की यूआईटी की तैयारियों के साथ ही कब्जेदारों का दबाव बढ़ गया। इस दौरान कुछ नेता भी पहुंचे लेकिन यूआईटी ने कब्जेदारों को टूटने वाले ढांचों का निर्माण मुआवजे के चेक तैयार कर वितरित किए और कार्रवाई शुरू कर दी।
यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, ओएडी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, तहसीलदार गोवर्धनसिंह झाला का दल पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। शहरवासी सुबह से मौके पर मौजूद रहे।