एफडीआई पर बोली माकपा
उदयपुर। अगर कांग्रेस पार्टी ने रक्षा, रिटेल, बीमा आदि क्षेत्र में एफ.डी.आई. को स्वीकृति दे दी तो यह विदेशियों का, विदेशियों के लिए विदेशियों द्वारा किया जाने वाला शासन होगा। यह उद्गार मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माह सितम्बर 2012 में भावनगर की एक रैली में एवं अपने टवीटर एकाउन्ट पर तब व्यक्त किए थे, जब पिछली यूपीए सरकार ने रक्षा, रिटेल, बीमा आदि क्षेत्रों में एफडीआई के प्रवेश को स्वीकृति देने का प्रस्ताव रखा था।
अब वही नरेन्द्र मोदी सत्ता में आने के बाद देश के विकास के लिए एफडीआई को आवश्यक बता रहे हैं। ऐसे में देश की जनता को लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने असली मोदी का अपहरण कर उनकी जगह नकली मोदी को देश के प्रधानमंत्री की गद्दी पर बिठा दिया है। यह विचार माकपा शहर सचिव व पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने मौजूदा केन्द्र सरकार द्वारा रक्षा, रिटेल, बीमा, पशुपालन क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की स्वीकृति देने के खिलाफ जिला कलेक्ट्री पर आयोजित एक सभा में व्यक्त किए।
सिंघवी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव प्रचार में नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से यह वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आए तो ’’देश नहीं बिकने दूंगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा, रिटेल, बीमा, पशुपालन जैसे क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की छूट दे रहे हैं, उससे देश में नई तरह की गुलामी का खतरा पैदा हो गया है।
सभा को आरएमएसआरयू के राज्य सचिव सौरभ गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता केआर सिद्दीकी, कच्ची बस्ती फैडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रताप सिंह देवड़ा, सीटू जिलाध्यक्ष पीएल श्रीमाली, पार्षद राजेन्द्र वसीटा, मजदूर नेता मुनव्वर खान, ठेला यूनियन के अध्यक्ष गुमान सिंह राव आदि ने विचार व्य क्त, किए। सभा के बाद जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई एफडीआई पर रोक लगाने की मांग की।