60 में से 21 भेंट, बाकी अगले चरण में
उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से किये जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी में मंगलवार को सिटी रेल्वे स्टेशन पर क्लब की ओर से आयोजित एक समारोह में यात्रियों के बैठने की सुविधा के लिए मार्बल से बनी 21 बैंचें भेंट की गई।
क्लब अध्यक्ष किरण जैन ने बताया कि लायन्स क्लब सेवा कार्यों में हमेशा से अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में सिटी रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए मार्बल से बनी 60 बैंचों को स्टेशन पर भेंट करने का क्लब की ओर से निर्णय किया गया है। यह कार्य तीन चरणों में पूरा होगा। मंगलवार को इसका प्रथम चरण प्रारम्भ हुआ जिसमें 21 बैंचें भेंट की गई। अगले दो चरणों में 40 और बैंचे भेंट की जाएगी। इस पुनीत कार्य में क्लब के सदस्यों के साथ ही भामाशाहों का सहयोग भी लिया गया है। जैन ने कहा कि लोहे की बैंचें कुछ समय बाद टूट कर खराब हो जाती है। उन पर जंग भी लग जाता है। मार्बल की बैंचों से इन समस्याओं सेबचा जा सकेगा। या़त्री इन पर बैठने के साथ ही कुछ देर विश्राम करने के लिए सो भी सकेगा।
मुख्य अतिथि उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि लायन्स क्लब सेवा का पर्याय है। समय. समय पर यह इतने सेवा के कार्य करता रहा है कि उसे गिनाने की आवश्यकता नहीं है। स्कूलों में बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकेंए स्कूल ड्रेसें हों या उनको कमरे की आवश्यकता हो क्लब हमेशा आगे रह कर सहयोग करता है। यही नहीं आम जनता के हितार्थ भी कई कार्य जैसे पेयजल की सुविधाए अस्पतालों में मरीजों के लिए दवाईयां या अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना जैसे कार्यों के साथ ही आज सिटी रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए मार्बल की बैंचे भेंट करना यह वाकई में बड़ा सेवा का कार्य है। मेवाड़ का इतिहास का गवाह है कि यहां पर समय. समय पर ऐसे कई भामाशाह हुए हैं जिन्होंने जनहित के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। लायन्स क्लब भी ऐसे भामशाहों से भरा है जो समय. समय पर ऐसे जनहितार्थ कार्य करते रहते हैं। समारोह में वी के लाड़ियाए पूनम लाड़ियाए नरेन्द्र जैनए शैलेश व्यासए घनश्याम जोशीए एस एस माण्डवतए राजेश खमेसरा आदि कई लायन एवं लायनेस सदस्य उपस्थित थे।