रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 9 से 2.30 बजे तक निःषुल्क चिकित्सा परामर्ष एवं जांच शिविर का आयोजन आसींद की हवेली जगदीश चौक में किया गया।
शिविर का उदघाटन उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल एवं हरीश राजानी ने किया। कॉर्डिनेटर डॉ. एसएस गुप्ता ने बताया कि शिविर में पीएमसीएच के फिजिशियन डॉ. एमएस बोल्या, डॉ. जगदीश विश्नोमई, डॉ. दिनेश भटनागर स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ. शालिनी बंसल, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र गोरवाडा, सर्जन डॉ. गौरव वधावन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि भाटिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर तोमर एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत ने लगभग 415 से ज्यादा मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया। इस अवसर 156 मरीजों की हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जांचों के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क दी गई। इस मौके पर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो महिलाओं सहित 15 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। यह रक्त जरूरतमंद रोगियों के लिए काम में लिया जाएगा। इस मौके पर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना, कैलाश जीनगर, लाला वैष्णव, राजेन्द्र श्रीमाली ने सक्रिय सहयोग दिया।