उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से कौमी एकता को लेकर कांजीवाड़ा स्थित कार्यालय में इफ्तार का आयोजतन किया गया। इसमें करीब 400 रोजेदारों ने इफ्तार किया। इस दौरान सभी समुदायों के नागरिक मौजूद थे।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इफ्तार के बाद करीब सौ जरूरतमंदों, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ताओं को खाने का किट, डेªस, ड्राई फ्रूट, दूध के लिए नकद राशि प्रदान की गई ताकि ईद अच्छी तरह से मना सके।
अगवानी ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए सोसायटी की ओर से ठोस कदम उठाया जाएगा ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले फार्म भरवाकर पहचान-पत्र लेकर इमदाद दी गई।
सरकार के चलाए जा रहे ई रिक्शा के तहत अभियान से महिलाओं को जोड़ा जाएगा। जो भी मदद होगी, की जाएगी। जल्द ही ई रिक्शा शिविर लगाया जाएगा जिससे महिलाओं को रोजगार दिया जा सके। अन्य सरकारी योजनाओं से भी जुड़ सके।
समन्वयक अंजुम बानो ने बताया कि सर्व धर्म सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को तेजी से चलाया जाएगा। साक्षरता अभियान की तैयारियां की जा रही है। सभी धर्मों को खास कर बेटियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में जन्नत बाई, अकीला बानू, नासिर खान, डॉ. इकबाल सागर, मोहम्मद जाहिद, मंसूरी, सीपी सालवी, फिरदौस खान, मोइनुद्दीन कुरैशी, फराज अगवानी, नासिर मलिक, रफीक खां पठान, अफसाना पठान, मुस्तफा रजा, छोटू खां, सलीम रजा, साजिद हुसैन जाकिर हुसैन, शमीम बानू आदि मौजूद थे।