उदयपुर। लायन्स क्लब अमन ने जहां आज अपना 8वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया आज ही सत्र 2016-17 की नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर लायन्स अंतर्राष्ट्रीय के शताब्दी वर्ष की राह पर चल पड़ी। मुख्य अतिथि जनार्दनराय नगार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत थे।
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के उप प्रांतपाल द्वितीय डीएस चौधरी ने नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष अमित बाहेती, सचिव बलिदान जैन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष प्रथम दिनेश कोठारी, द्वितीय संयम सिंघवी एवं तृतीय महेन्द्र तलेसरा, कमेटी के चेयरपर्सन श्याम एस सिंघवी, निदेशक मण्डल के सदस्यों संजीव मेहता, विशाल तापड़िया, टेल ट्विस्टर सुभाष मेहता, टेमर जीडी मोदी को उनके पद के दायित्व ग्रहण करायें। शपथ पश्चात अध्यक्ष बाहेती को गेवल प्रदान कर कार्यभार सौंपा।
चौधरी ने कहा कि इस शताब्दी वर्ष में प्रत्येक लायन्स सदस्य को इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य करने चाहिये कि वे समाज पर अपनी अमिट छाप छोड़ंे। समारेाह के मुख्य अतिथि सांरगदेवोत ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी बात है कि लायन्स क्लब ने अपनी समाज सेवा के 100 वर्ष पूरे करने जा रही है। जो यह दिखाते है कि मन में सेवा का जज्बा होना चाहिये समय किधर निकल जाता है पता ही नहीं चलता है।
क्लब के संरक्षक श्याम एस.सिंघवी ने सभी सदस्यों का आव्हान किया कि अब समय आ गया हे कि मंच, माला, सम्मान एवं डायस से मोह का त्यगा कर सेवा कार्यो के लिए आगे बढ़ना होगा और इसकी शुरूआत लायन्स क्लब अमन ने ही की है। अध्यक्ष बाहेती ने वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल काबरा ने विगत वर्ष किये गये सेवा कार्यों का विवरण एवं निवर्तमान सचिव महेन्द्र तलेसरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में दो जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार अर्जन के लिए सिलाई मशीन एवं एक स्कूल के लिए कुर्सियां व अलमारी प्रदान की।