उदयपुर। छह जुलाई को जगदीश मंदिर से प्रारम्भ होने वाली भगवान श्री जगन्नाथराय की रथयात्रा हेतु रजत रथ की साफ-सफाई और जगदीश चौक प्रांगण में गंगाजल और गौमूत्र से छिड़काव पश्चा त् आज रजत रथ के विभिन्नश भागों को उतारा जाएगा।
समिति प्रमुख गोपालसिंह पंवार व तकनीकी विषेषज्ञ अम्बालाल लौहार गणपति पूजन कर श्री रथ समिति के कार्यकर्ताओं और श्रद्धालु द्वारा रजत रथ के विभिन्न भागों को उतारकर तथा जगदीश चौक प्रांगण में रजत रथ को जोड़कर सजाया जावेगा।
मंगलवार को भक्तों के दर्शनार्थ रजत रथ जगदीष चौक प्रांगण में रहेगा। योगेश कसारा के नेतृत्व में जगदीश मंदिर में मंगल कलष का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया। इच्छुक श्रद्धालु महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर मंगल कलश लेकर रथ यात्रा में सम्मलित होगी। पूर्व संध्या पर एक शाम जगन्नाथ के नाम एक भजन संध्या का आयोजन रथ समिति द्वारा जगदीश चौक प्रांगण किया जायेगा। इसमें दयालु महाराज दिल्ली तथा आशा वैष्णव अहमदाबाद भजनों की प्रस्तुतिया देंगे।