उदयपुर। गत दिनों 1 जुलाई को झरिया मार्ग स्थित एक मकान पर दिन दहाड़े़ चोरी करते हुए चोरो को पकड़ने पर आज हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में अरवाना के कर्मचारी 35 वर्षीय फिरोज हुसैन को अरवाना के हुसैन पालीवाला ने नगद पुरूस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अरवाना के हुसैन पालीवाला ने बताया कि गत 1 जुलाई को नमाज पढ़ने के लिए फिरोज प्रतिदिन की भांति उस दिन अपने घर गया, जहां उसने देखा कि उसका बेटा नीचे खेल रहा है लेकिन उसके घर का ताला खुला हुआ है और उसने भीतर जा कर देखा तो पाया कि दो व्यक्ति जो अपने आप को प्लम्बर बता रहे थे, वे कमरे में अलमारी के निकट खड़े हुए थे।
फिरोज ने आव देखा न ताव, तुरन्त कमरे का दरवाजा बंद कर 100 नम्बर पर फोन लगाया लेकिन जवाब नहीं मिलने पर दौड़ कर हाथीपोल थाने गया और साथ में पुलिस को लेकर आया। तब तक चोरों ने कमरे की खिड़की से दूसरे मकान तक पहुंच गये लेकिन भागने का रास्ता नहीं देख अपने आप को सरेण्डर कर दिया। फिरोज की बहादुरी, हौसला एवं हिम्मत को देखकर आज अरवाना के इस कर्मचारी को नगद पुरूस्कार एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।