कार्रवाई का रजिस्ट्रार ने दिया आश्वासन
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण अधिष्ठाता को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का विवि को बंद करवाना स्थतगित हो गया। रजिस्ट्रार ने 9 जुलाई तक उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। एनएसयूआई के नेताओं ने रजिस्ट्रार को नौ जुलाई बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
एनएसयूआई के नेताओं ने पहले तो प्रशासनिक भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और उसे बंद करवाने का प्रयास किया। यह देखकर पुलिस अधिकारियों ने भी कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से प्रशासनिक भवन को बंद करने से मना कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जबरन प्रशासनिक भवन को बंद करवाया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। महज कुछ संख्या में आए एनएसयूआई के नेताओं ने भी स्थिति को समझा और केवल प्रशासनिक भवन के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद सभी नेता रजिस्ट्रार हिम्मतसिंह भाटी से मिले और छात्र कल्याण अधिष्ठाता के पद से आनंद पालीवाल को हटाने की मांग की। इस पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष यशवंत चौधरी, पूर्व पदाधिकारियों में राजसिंह झाला, मयूरध्वजसिंह, दीपक मेवाड़ा, रिजवान खान सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।