उदयपुर। शिया दाउदी बोहरा समुदाय ने मंगलवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। सुबह मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी।
समाज के प्रवक्तां डॉ. बी. मूमिन ने बताया कि फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरवाड़ी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, खांजीपीर स्थित लुकमानी मस्जिद, मल्लतलाई मस्जिद, खानपुरा मस्जिद, हाथीपोल स्थित सैफी हॉल, मोतीमगरी हॉल आदि जगह पर सुबह 5.55 बजे ईद की नमाज अदा की गई। विशेष रूप से अपने गुनाहों की मगफिरत के लिए, सैयदना मोहम्मतद बुरहानुद्दीन की रूह के सवाब के लिए हिन्दुस्तान की तरक्की और अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई। इसके बाद खुशी की मजलिसें हुई। सगे-सम्बन्धियों और मिलने-जुलने वाले लोगों के घर गए और मुंह मीठा करवाकर मुबारकबाद दी।