उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने निकटवर्ती गांव महुवाड़ा में रमजान के मौके पर वस्त्र, खाद्य सामग्री, फल एवं नगद राशि जरूरतमंदों को प्रदान की।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि अब तक 160 जरूरतमंद विधवा महिलाओं, परित्यक्ता, दिव्यांग एंव गरीबों को जयरतमंद सामग्री वितरित कर चुके हैं। साथ ही हर धर्म के महिला-पुरूषों को 240 जरूरतमंदों को इमदाद बांटी। उन्होंने बताया कि 20 से 40 वर्ष तक की महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के तहत रोजगार दिलाया जाएगा ताकि वे अपनी आजीविका चला जा सकें।इसके लिए एक अभियान चलाया जाएगा।
समन्वयक अंजुम बानो ने बताया कि गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोसायटी की ओर से सभी को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। शहर में पहले सर्वधर्म शादी सम्मेलन की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। इस सर्वधर्म सम्मेलन में भाग लेने वाले दुल्हा-दुल्हन से शादी के लिए एक मामूली निश्चित राशि ले कर उन्हें शादी में सूट, जेवर, किचन का सामान, पलंग, बिस्तर दिये जाऐंगे। महुवाड़ा में हाजी रफीक पठान, हाजी सलीम अगवानी, अफसाना पठान, अंजुम बानो, शाहरूख अगवानी, शमीम बानो मौजूद थे।