उदयपुर। भगवान जगन्नाथ बुधवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। उड़ीसा में पुरी के बाद सबसे बड़ा नगर भ्रमण उदयपुर का माना जाता है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रजत रथ तैयार हो चुका है। बुधवार दोपहर 2 बजे पारंपरिक रथयात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व सेक्टर 7 का जगन्नााथ रथ भी इसमें शामिल होगा।
रथयात्रा की शुरूआत पर 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी। रथ को श्रद्धालु खींचेंगे। शहर के मुख्य् मार्गों से होते हुए आरएमवी मार्ग पर महाआरती होगी। यहां से वापस जगदीश चौक पहुंचेगी। इसके लिए यातायात व्यएवस्थाम भी बदली गई है।
यातायात पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की रथयात्रा जगदीश चौक मंदिर से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भड़भुजा घाटी, संतोषी माता मन्दिर, तीज का चौक, धानमण्ड़ी, मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, आरएमवी रोड़, कालाजी-गोराजी, रंग निवास से भट्टियानी चौहट्टा होते हुए पुनः जगदीश मन्दिर पर समाप्त होगी। रथयात्रा कार्यक्रम के दौरान यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।
निम्नांकित मार्गों पर दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा एंव व्यापारियों व आमजन से विनम्र अपील है कि रथ यात्रा के मार्ग पर अपने वाहनों की पार्किंग न करें व यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। चांदपोल से जगदीश चौक तक, हाथीपोल से घण्टाघर हो जगदीश चौक तक, तीज का चौक से भड़भुजा घाटी, घण्टाघर हो जगदीश चौक तक, रंग निवास से भट्टियाणी चौहट्टा हो जगदीश चौक तक, पुराना कन्ट्रोल रूम से स्थल मन्दिर, मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक, सिन्धी बाजार हो तेलीयों की माता तक, शाम 6 से 9 बजे तक आरएमवी रोड सूरजपोल थाने के सामने नो-व्हीकल जोन रहेगा। कालाजी गोराजी तिराहा से गुलाब बाग रोड बर्फ फैक्ट्री हो यातायात शाखा कार्यालय उदियापोल नो पार्किंग जोन रहेगा।