छात्र संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन
उदयपुर। छात्र संघर्ष समिति ने राजस्था्न विश्वविद्यालय में तथा सुविवि में एनएसयूआई के छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कलक्ट्रे ट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया।
समिति की विवि इकाई अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और उचित कारवाई की मांग की। जिला कलक्टर द्वारा उचित कारवाई का आश्वासन दिया। छात्र नेता गौरव शर्मा ने बताया कि जल्द से जल्द उचित कारवाई नहीं की गई तो छात्र संघर्ष समिति द्वारा उग्र प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर छात्र नेता लोकेश गवारिया, दीपक दखनी, कौशल नागदा, प्रवीण डांगी, राजकुमार माली समेत सैंकड़ो छात्र नेता उपस्थित थे।