शिशु आहार कक्ष का भी शुभारम्भ
उदयपुर। सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में शनिवार को प्लेफार्म संख्या 1 पर एस्केलेटर तथा 2 व 3 पर लिफ्ट का शिलान्यास सांसद अर्जुनलाल मीणा ने किया। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल सिंहल, मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला तथा जिला कलक्टर रोहित गुप्ता उपस्थित थे।
यहां लगने वाले एस्केलेटर की लागत लगभग 2 करोड़ है तथा इसका शुभारम्भ दिसम्बर 2016 तक कर लिया जायेगा। एस्केलेटर की सुविधा के फलस्वरूप यात्रियों को फुट ओेवर ब्रिज पर जाने व उतरने मे अत्यन्त सुविधा होगी। इसमें सभी आपातकालीन फीचर होंगे। एक आपातकालीन बटन से किसी भी आपात स्थिति में रोकी जा सकती है। इसी प्रकार लगभग 50 लाख रूपये लागत तथा 20 व्यक्ति क्षमता की लिफ्ट का कार्य अक्टूबर 2016 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इससे यात्रियों विशेषतः विकलांगों को अत्यधिक सुविधा होगी। शिलान्यास के बाद आगंतुक विशिष्टगणों ने स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर पौधरोपण भी किया।
पत्रकारों से बातचीत में महाप्रबन्धक सिंहल ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन की आमान परिवर्तन परियोजना की अनुमानित लागत 1256 करोड रूपये है। यह कार्य लगभग 30 प्रतिशत तथा अर्थ वर्क लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना को मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिशु आहार कक्ष का शुभारम्भ : उदयपुर सिटी रेलवे स्टेषन पर महिलाओं को अपने शिशुओं को दुग्धपान कराने में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसके निदान हेतु उत्तर-पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष स्मिता सिंहल ने प्लेटफार्म संख्या 1 पर शिशु आहार कक्ष का उद्घाटन किया। अजमेर मण्डल में प्रारम्भ किया गया यह द्वितीय शिशु आहार कक्ष है। प्रथम शिशु आहार कक्ष का उद्घाटन हाल ही में मंडल रेल प्रबन्धक श्री पुनीत चावला द्वारा अजमेर रेलवे स्टेशन पर किया गया था। श्रीमति स्मिता सिंहल ने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार पर पौधरोपण भी किया ताकि स्टेशन परिसर का वातावरण हरा-भरा बनाया जा सके।